₹75 से अपनी पहली कमाई की शुरुआत करने वाले सलमान खान आज 1000 करोड़ के मालिक |

    सलमान खान एक ऐसे बॉलीवुड स्टार है जो जितने ही अमीर है,उतने ही अपनी जिंदगी में अकेले हैं।तभी तो अपनी करोड़ों की संपत्ति को ऐसे खर्च करते हैं कि इनका जगमगाता हुआ लाइफस्टाइल देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। इनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ था। 2021 के हिसाब से इनकी उम्र हो चुकी है 46 साल। सलमान खान ने अपनी स्कूलिंग सेंटेंस हाई स्कूल बांद्रा से की है और उसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई में एडमिशन ली। लेकिन इन्होंने फाइनल ईयर में आकर कॉलेज छोड़ दिया क्योंकि इनको पढ़ाई करने में कोई मन नहीं लगता था।

    सलमान खान के कैरियर -

    इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत 1980 में की थी बॉलीवुड मूवी बीवी हो तो ऐसी से। उसके बाद 1989 में सलमान खान की मूवी रिलीज हुई जिसका नाम था मैंने प्यार किया और इस मूवी ने आते ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इस मूवी की वजह से उसी साल इनको बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था। 1999 में सलमान खान ने पहली बार संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ काम किया। मूवी का नाम था साजन,सल्लु भाई की मूवीस में भी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर राज करती थी और आज भी कर रही है।

    ये माधुरी दीक्षित के साथ मूवी हम आपके हैं कौन इस मूवी ने उस वक्त सभी मूवीस को पीछे छोड़ दिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उस वक्त इस मूवी ने 25 करोड़ रुपए कमाए थे। जो अगर आज से करें तो 200 करोड़ होते हैं और इस मूवी ने लोगो के दिल जीते थे , उसके बाद तो सलमान खान ने लाइन लगा दी सुपरहिट मूवीस के। नाम है करण अर्जुन , जुड़वा प्यार किया तो डरना क्या, हम दिल दे चुके सनम और तेरे नाम। 2009 के बाद सलमान खान की जिंदगी का दूसराफेज स्टार्ट हुआ जिसमें सलमान खान ने जो भी मूवी बनाई वो सब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 200 crore से हमेशा ऊपर ही रहती थी। इनकी 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवीस के नाम है बॉडीगार्ड , एक था टाइगर ,जय हो ,बजरंगी भाईजान, और सुल्तान।

    साल 2020 में इनकी मूवी किक टू रिलीज होने वाली थी ,लेकिन कोरोना के सिचुएशन में नहीं हो पाई।


    इनके अवॉर्ड्स के बारे में -


    सलमान खान को बहुत सारे फिल्म में अच्छा परफॉरमेंस करने के अवार्ड्स मिले है।जी सिने अवार्ड मिल चुके हैं उनकी मूवीस हीरो,सुल्तान और दबंग के कारण।


    सलमान खान की फैमिली से -


    इनकी मां का नाम है सुशीला चारक। फादर का नाम सलीम खान ,इनकी एक बहन का नाम है अर्पिता खान और दूसरी बहन का नाम है अलवीरा खान। एक भाई का नाम अरबाज खान है और दूसरे भाई का नाम सोहेल खान है।


    इनकी इनकम -


    सलमान एक मूवी करने के 60 करोड रुपए चार्ज करते हैं। इसके साथ साथ मूवी के प्रॉफिट में भी शेयर लेते हैं इनकी ज्यादातर इनकम ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है। वह उनके 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा सलमान खान ने कुछ इन्वेस्टमेंट भी की हुई है 50 करोड़ की,उनसे भी इनको अच्छी इनकम हो जाती है।


    इसके अलावा सलमान खान की साल की इनकम पर नजर डालें तो 2016 में सलमान ने ₹270 करोड़ कमाए थे। 2017 में सलमान ने ढाई सौ करोड रुपए कमाए थे, 2018 में सलमान ने 300 करोड रुपए कमाए थे और 2019 में सलमान ने 200 करोड रुपए कमाए थे।


    सलमान खान के हाउस -


    सलमान खान के पास बांद्रा में एक बिल्डिंग है जिसका नाम है गैलेक्सी अपार्टमेंट और इसकी फर्स्ट फ्लोर पर सलमान खान रहते हैं। इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर उनके फैमिली बहन और भाई रहते हैं। इस बिल्डिंग की कीमत करोड़ों रुपए है इसके अलावा इनके पास पनवेल में एक फार्महाउस भी है जिसका नाम है अर्पिता ,परिस्पॉम पर सलमान खान अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों में रहने जाते हैं।


    कार्स कलेक्शन के बारे में -


    सलमान खान के पास एक रोल्स रॉयस फैंटम है जिसकी प्राइस 3.3 करोड़ रूपीस है।

    Mercedez - 85 lakh 

    Mercedez glc 250 d - 77 lakh 

    Range rover - 2.27 crore rupai 

    Porsche- 2.11 crore rupai


    सलमान खान के बारे में नई बाते -


    सलमान खान एक ऐसे बॉलीवुड स्टार है जो जितने ही अमीर है उतने ही अपनी जिंदगी में अकेले हैं तभी तो अपनी करोड़ों की संपत्ति को ऐसे खर्च करते हैं कि इनका जगमगाता हुआ लाइफस्टाइल देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। हॉलीवुड एक्टर्स की लाइफ स्टाइल तो आप लोगों ने बहुत बार देखी होगी लेकिन जब बात बॉलीवुड की आती है तो सिर्फ चुनिंदा एक्टर्स ऐसे हैं जो 1000 करोड़ से ज्यादा की दौलत कमा पाते हैं और उनमें से एक हमारे मियां भी है।


    मात्र ₹75 से अपनी पहली कमाई की शुरुआत करने वाले सलमान खान आजकल की दौलत में खेल रहे हैं ऐसे में यह देखना तो बनता है कि आखिर बिना बीवी बच्चों की इतनी बड़ी नेटवर्क का क्या करते हैं तो तुम बॉलीवुड के सुल्तान के नाम से मशहूर सलमान खान की शुरुआत की थी और उनके पहली कमाई सुनकर किसी को भी हंसी आ जाएगी।


    इतनी बड़ी दौलत कमाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है बल्कि इसके लिए सलमान खान ने ना सिर्फ कड़ी मेहनत की है। बल्कि अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह भी बना ली है , जिस वजह से आज ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले मौजूद है जो इन पर अपनी जान छलकते हैं, जिसके अंदर आप किस बात से लग जाएगा कि सलमान खान चाहे जैसी भी फिल्म क्यों ना बनाएं उनको पसंद करने वाले लोग उन फिल्मों को देखना नहीं बोलते और का सबसे बड़ा सबूत इनकी हाल ही में आई फिल्म के रूप में आप देख सकते हैं लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने की वजह से ही सलमान खान की फिल्में अच्छी हो या ना हो।


    लेकिन कभी फ्लॉप नहीं होती सलमान खान जितना पैसा अपनी फिल्मों में लगाते हैं उससे कई गुना ज्यादा कमा लेते हैं सलमान खान ने फिल्मों में काम करके 280 करोड़ पर की कमाई की यह तो 3 घंटे की फिल्म हो गई सलमान खान का साइड इतना ज्यादा है कि यह केवल 30 सेकंड के एडवर्टाइज में में काम करने के लिए डेढ़ करोड़ पर की फीस चार्ज करते हैं।बाकी आप इनके द्वारा किए गए रियलिटी शो जैसे भारत का सबसे बड़ा ड्रामेबाज रियलिटी शो बिग बॉस कहा जाता है।


    बिग बॉस की बात कर रहे हैं उसके केवल 1 एपिसोड के लिए सलमान खान 15 करोड़ चार्ज करते हैं ,दूसरों बात यहीं पर खत्म नहीं हुई क्योंकि सलमान खान के पिक दो प्रोडक्शन कंपनीज भी है और बजरंगी भाईजान के साथ शास्त्री जी सुपरहिट सनी के प्रोडक्शन हाउस में बनकर तैयार हुई है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान खान की नतो शरीफ पापुलैरिटी टॉप क्लास की है इनका बैंक बैलेंस बिल्कुल तगड़ा है। 


    फ़िल्मी करियर -


    पिछले 30 सालों के अपने कैरियर में जैसे-जैसे सलमान खान की कमाई बढ़ती चली गई। इनकी प्रॉपर्टी में इजाफा होता चला गया महाराष्ट्र में मौजूद मुंबई से मात्र आधे घंटे के खूबसूरत हरे भरे पेड़ों के बीच बसा यह घर पूरे डेढ़ सौ एकड़ में फैला हुआ है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि फॉर्म हाउस का नाम सलमान खान ने अपनी गोद ली हुई बहन अर्पिता के नाम से जुड़ा है।


    इसलिए उसे अर्पिता फार्महाउस भी कहा जाता है काम है उसमें आपको एक बड़ा सा स्विमिंग पूल पर्सनल चेला और काम है उसे मौजूद घोड़ों के लिए खास जगह बनाई गई है। आपको बता देंगे सलमान खान के समय की मौजूदा कीमत ₹900000000 के आसपास है। और दूसरी तो सिर्फ शुरुआत है सलमान खान का गोराई बीच होलीडे हो एक एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें थिएटर और एक राउंड बाइक चलाने के लिए रखा गया है, उनकी कीमत की बात करें तो यह 32 करोड़ के आसपास है।


    वैसे तो जिस फ्लैट में सलमान खान अभी रहते हैं वह 17 करोड़ का है, लेकिन कोई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान जल्दी अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं जो 4000s कारपेट में पहले छह मंजिला आलीशान बिल्डिंग है इस बिल्डिंग में 16 गाड़ियों की बेसमेंट की पार्किंग है। अब इन सारी चीजों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान खान को प्रॉपर्टी का कितना शौक है और भले इनके पास ज्यादा प्रॉपर्टी ना हो लेकिन जितनी भी है वह लगी है सलमान खान की गाड़ियों के ऊपर से बुलाते हैं छोटी गाड़ी में तो घूमते नहीं होंगे यह दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी में घूमते हैं घूमते हैं उनका भी कोई जवाब नहीं। 70 लाख की ऑडी rs7 के कार कलेक्शन में देखने को मिल जाएगी ,आपको बाकी बीएमडब्ल्यू और दूसरी गाड़ी में सलमान खान इस्तेमाल करते हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि सलमान खान को लग्जरी गाड़ी में सफर करना बात पसंद है पर दो तो सलमान खान बड़ी गाड़ियों पर ही सीमित नहीं रहते बल्कि ने दुनिया की महंगी से महंगी मोटर बाइक का भी बड़ा शौक है।


    अपने शौक को पूरा करने के लिए यह उन पर भरपूर पैसा खर्च करते हैं इसलिए की मोटर बाइक कलेक्शन में ऐसी ऐसी बेहतरीन गाड़ियां है जिससे पैसे वाला इंसान भी नहीं खरीद सकता 2000000 रुपए की यामाहा R1 हूं। यहां पर 22 लाख रुपए की सुजुकी जीएसएक्स r1000, 18 लाख की सुजुकी इंट्रूडर कमेटी और 15 लाख की सुजुकी हायाबुसा बैंक के पास मौजूद है। जिसे सलमान खान चलाते रहते हैं दूसरों गाड़ी और बाइक कलेक्शन के बारे में तो आपको पता चल ही गया कि उनका कितना शौक है हां भले ही अपने शौक को ज्यादा दिखा देना हो लेकिन उनके पास हर चीज का कलेक्शन मौजूद है।


    प्राइवेट जहाज -


    2017 में अपने 50 में बर्थडे पर सलमान खान अपने आपको प्राइवेट लग्जरी याट गिफ्ट किया और आपको बता दें कि प्राइवेट याट की कीमत तीन करोड़ से भी ज्यादा है। अब इतने नहीं गई और मैं आपको दुनिया की तमाम सुख सुविधाएं मिलेंगी ठीक वैसे ही जैसे किसी फाइव स्टार होटल में मिलती है हालांकि इतना बड़ा भी नहीं है लेकिन इतना छोटा भी नहीं है।सलमान खान की फैमिली में एंजॉय ना कर सके अगर देखा जाए तो सलमान खान के साथ में बड़े आराम से 20 से 30 लोग रह सकते हैं। वह भी बिल्कुल आलीशान तरीके से अब इन सारी चीजों को देखकर तो आपको पता ही चल गया होगा कि सलमान खान की लाइफ स्टाइल है जिसमें वह किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।


    जिंदगी को शानदार तरीके से जीने के लिए लावा यह दूसरों की जिंदगी संवारने का भी काम करते हैं जी हमारे बॉलीवुड के सलमान भाई का दिल इतना बड़ा है कि जब कभी भी किसी जरूरतमंद को मदद की जरूरत पड़ती है। तो यह सबसे पहले खड़े नजर आते हैं अनाथ बच्चों के साथ खेलने से लेकर गरीब बच्चों को साइकिल बांटने तक ऐसा शायद ही कोई चैरिटी का काम होगा जिसमें सलमान खान पीछे हटे है और अपने से बड़े दिल के चलते इन्होंने भी यमन नाम की ऑर्गेनाइजेशन खोली है।


    जिसके द्वारा बनाए गए कपड़े और बाकी चीजें सभी लोग खरीदते हैं तो उसके पास एक बड़ा सा चैरिटी में जाता है इसलिए सलमान खान की टीशर्ट पहने हुए नजर आते हैं जिसके दर्शन करते हैं बल्कि लोगों के कपड़े पहनने के लिए भी करते हैं ताकि ज्यादा से इस ब्रांड के कपड़े पहनकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सके उसके अलावा जिस किसी को भी जहां भी मदद की जरूरत होती है बॉलीवुड में सबसे पहले सलमान खान हमें आगे नजर आते हैं तभी तो यह गरीब लोगों के साथ साथ बॉलीवुड में भी कई सारे लोगों को काम देते हैं और उनकी जिंदगी का सहारा बने हुए हैं।


    यह भी पढ़े - नेहा कक्कर की जीवन परिचय हिंदी में।

    Praveen singh

    I am Praveen Kumar Singh and i am studying in engineering college this is my 2sem .

    2 Comments

    Hi.
    Thanku❤ for reading Artical.

    Post a Comment
    Previous Post Next Post